आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाने के पुलिस ने टॉप 10 के अपराधी कल्लू उर्फ बदरे आलम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी पर गोवध अधिनियम, गुंडा एक्ट और जानलेवा हमले सहित 20 गंभीर आपराधिक मुकदमे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। इसके कारण जिले की पुलिस को काफी दिनों से आरोपी की तलाश थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि जो फरार है उनकी भी तलाश की जा रही है। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर लवकुश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी कल्लू की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जगमालपुर रोड के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया जब आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment