डीएम के आदेश पर मेहनाजनपुर पुलिस के साथ हुई कार्रवाई
बरदह थाने में ढाई साल पहले गिरोह के छह सदस्यों पर दर्ज था मुकदमा
आजमगढ़: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। इस क्रम में बाराबंकी प्रशासन ने जिले की मेहनाजपुर पुलिस के साथ मुख्तार अंसारी के सहयोगी शाहजमा उर्फ नैय्यर की लगभग 28 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया। अपराध से अर्जित धन से संपत्ति खरीदने का आरोप है। इस मामले में 11 मई 2022 को बरदह थाने पर उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें शहजमा उर्फ नैय्यर निवासी ग्राम मुहम्मदपुर फेटी, इसी गांव के आफताब, अतहर, सनाउल्ला, सरफराज व माज खान को आरोपित किया गया था। इसकी विवेचना थानाध्यक्ष को सौंपी गई थी। पुलिस के अनुसार शाहजमा उर्फ नैय्यर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 1990 से हत्या का प्रयास व अन्य अपराध में संलिप्त रहा है। उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने नाम से 4 सितंबर 2012 को ग्राम रसौली, तहसील प्रतापगंज जनपद बाराबंकी में स्थित भूमि को नारायणा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से क्रय किया गया। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28 लाख निर्धारित किया गया। विवेचना के क्रम में मेहनाजपुर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। इसके सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु 31 जनवरी को आदेश जारी किया गया था। आदेश के अनुपालन में गुरुवार को जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा तहसीलदार नवाबगंज को प्रशासक नियुक्त किया गया। उसी क्रम में नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर ने संबंधित लेखपाल की मौजूदगी में शाहजमा उर्फ नैय्यर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क कराया गया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार नवाबगंज प्रिंयका शुक्ला, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment