.

आजमगढ़: प्रताप डायग्नोसिस में लगी जिले की पहली 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन




रूटीन मशीनों से कई गुना सुरक्षित यह मशीन चंद सेकंड में काम करती है

एंजियोग्राफी की जांच व कैंसर के मरीजों के लिए बेहद कारगर है यह मशीन - डा० अनूप कुमार

आजमगढ़: शहर की सिविल लाइन स्थित प्रताप डायग्नोसिस सेंटर लगातार आजमगढ़ में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। यह केंद्र अपने अत्याधुनिक मशीनों के कारण जाना जाता है । इसी क्रम में एक बार फिर से प्रताप डायग्नोसिस सेंटर पर एक नई मशीन लगाई गई है उस मशीन का नाम है 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन जिसका उद्घाटन शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सीनियर एनेस्थीसियन डॉक्टर गायत्री कुमारी द्वारा किया गया। इस मशीन की खासियत है कि अन्य सभी सीटी स्कैन मशीनों से काफी अलग है। इस अत्याधुनिक मशीन के बारे में जो जानकारी हमें मिली है उसके मुताबिक यह मशीन कुछ सेकेंड के अंदर ही अपना काम कर देती है। साथ ही साथ कैंसर के इलाज के लिए अगर इस मशीन की डायग्नोसिस को देखा जाए तो अन्य मशीनों की तुलना में यह मशीन काफी बेहतर है। मशीन की अन्य खासियत के बारे में बताते हुए शहर के प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन डॉक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह मशीन अपने आप में आजमगढ़ जिले के लिए एक तोहफा है क्योंकि इस मशीन में जो भी खासियत है वह अन्य मशीनों से कई गुना बेहतर है ।उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को एंजियोग्राफी की जांच के लिए एडवाइस की जाती है लेकिन कई बार लोग फिटनेस के कारण नहीं करवा पाते हैं या फिर डरते हैं तो अब उन्हें घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि यह मशीन अपनी अत्याधुनिक तकनीकी के कारण बेहद आसानी से वह काम कर देती है। साथ ही साथ यह भी मशीन द्वारा बता दिया जाता है कि आपकी कौन-कौन सी नसें ब्लॉक है ,आगे के प्रोसीजर की जरूरत है कि नहीं। दिल के मरीजों के लिए मशीन एक एक बेहद खास उपहार है। आजमगढ़ के मरीजों को सीटी स्कैन की आवश्यकता किसी भी रूप में है तो यह मशीन उनके लिए बेहद कारगर है क्योंकि इस मशीन का रेडिएशन जो की सबसे बड़ा लोगों का एक कंसर्न रहता है कि हम सीटी स्कैन करा रहे हैं उसके रेडिएशन से हमें क्या दुष्प्रभाव होगा । डॉ अनूप कुमार ने बताया कि इस मशीन का रेडिएशन बहुत ही कम है। रूटिन सीटी मशीन से यह मशीन कई गुना ज्यादा सुरक्षित है किसी भी इन्वेस्टिगेशन को किसी भी सिटी स्कैन को न्यूनतम बल्कि कुछ सेकंड्स में करने में यह मशीन बहुत बेहतरीन है। पहले एंजियोग्राफी के अलावा बाकी कोई दूसरे विकल्प नहीं थे लेकिन अब इस मशीन के जरिए वह यह करने में सक्षम हो गए हैं। इस अवसर पर प्रताप डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर अजय प्रताप यादव प्रबंधक मोहम्मद नसीम, विमल पाठक, सेबिन, विनोद यादव और प्रताप डायग्नोस्टिक सेंटर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment