ब्याज पर लिया लाखों का उधार वापस नहीं करना चाहते थे अभियुक्त
कार से जमीन दिखाने के बहाने ले जा कर की गई थी राजेश पाठक की हत्या
आजमगढ़ : शहर कोतवाली पटखौली निवासी राजेश पाठक की हत्या के मामले का एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन में खुलासा किया। प्रेस वार्ता में 4 लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई। चारों को मीडिया के समक्ष पेश किया गया। 33 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ़ साधू सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुवा प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़, 46 वर्षीय हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़, 20 वर्षीय मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्य नगर थाना जीयनपुर व 22 वर्षीय विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह ने पूछताछ पर बताया कि राजेश चन्द्र पाठक से मैंनें 15 लाख रूपये उधार लिया था और अपने साथी हरिकेश चौहान को भी 15 लाख रूपये उधार दिलवाया था। जिसका 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह ब्याज दिया करता था। इधर कुछ दिनों से ब्याज न दे पाने के कारण राजेशचन्द्र पाठक मुझे व हरिकेश चौहान को पैसा वापस करने के लिए डराते धमकाते थे तथा बीच बीच में घर जाकर भी भला बुरा कहते। हमलोगों को यह बात बहुत ही खराब लगती थी। बार बार कहने पर कि जल्द ही पैसा वापस कर देंगे, इसपर राजेशचन्द्र पाठक जहाँ कहीं भी मिलते थे भला बुरा कहते थे। इस बात को मैंनें अपने भांजे भोला सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ पिंकी निवासी हरसिंह पुर थाना जीयनपुर व उसके दोस्त चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू पुत्र रामआशीष सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बतायी। इसी बात को लेकर हमलोगों नें मिलकर राजेशचन्द्र पाठक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। दिनांक 7 फरवरी को योजना के तहत हमलोगों नें राजेश चन्द्र पाठक को फोन से प्लाट दिखाने के लिए उकरौड़ा बुलाया। जहाँ पूर्व योजना के तहत भोला सिंह, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू अपने साथी मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्यनगर थाना जीयनपुर आजमगढ़ व विजय सिंह उर्फ बन्टी सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रभूषण सिंह निवासी खेमउपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के साथ ब्रेजा कार से उकरौड़ा प्लाट स्थल पर पहुँचे। जहाँ राजेशचन्द्र पाठक को पैसा गिनने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को लेकर जीयनपुर की तरफ जाते समय रास्ते में कार में ही चन्द्रभूषण सिंह उर्फ चन्दू , भोला सिंह व मोहम्मद फैसल ने मिलकर नायलान की प्लास्टिक की रस्सी से राजेशचन्द्र पाठक का गला दबाकर मार दिया और शव को छिपाने के दृष्टि से जीयनपुर मोहम्मदाबाद बार्डर के हरदूपुर नहर में फेंक दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment