.

आजमगढ़: साइबर फ्राड के 40,400₹ आवेदक के खाते में कराया वापस


लिंक पर क्लिक कर गंवाई थी रकम, तरवां थाना साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया


आजमगढ़: दिनांक 08.02.25 को आवेदक रितिक चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया निवासी बोगरिया थाना तरवां आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर लिंक भेजा गया था, जिस पर उनके पिता के द्वारा फोन पे के माध्यम से 40,400 रुपया भेज दिया गया था, बाद में उन्हें जानकरी हुई कि उनके साथ साइबर फ्राड कर दिया गया है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in पर शिकायत किया गया । तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक थाना तरवां द्वारा क0आ0 अमित कुमार को उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु नामित किया गया । क0आ0 अमित कुमार द्वारा व साईबर टीम आजमगढ़ द्वारा सहायता पाप्त कर आवेदक के खाता का विवरण प्राप्त कर देखा गया तो स्टेट बैक आफ इण्डिया के खाता संख्या (91702004120xxxxx) प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक के द्वारा भेजे गये पैसे को तत्काल कार्यवाही करते बैक एकाउण्ट को फ्रीज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाता संख्या (41633649xxxx) स्टेट बैक आफ इण्डिया मे 40,400 रूपया वापस कराया गया । आवेदक पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया । पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, क0आ0 अमित कुमार, हे0 का0 मुकेश कुमार भारती, (साईबर क्राईम सेल) थाना तरवां जनपद आजमगढ़ रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment