आजमगढ: सभासद एसोसिएशन आजमगढ़ की आवश्यक बैठक सदावर्ती स्थित सभासद आनंद देव उपाध्याय नंदू पंडित के आवास पर शुक्रवार को आहुत की गई। जिसमे नगर पालिका परिषद आजमगढ़ स्थित आसिफगंज वार्ड से कई बार के सभासद गौतम सेठ की धर्मपत्नी व वर्तमान सभासद श्रीमती सुषमा सेठ के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। सभासद एसोसिएशन के सचिव व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल ने कहा कि सुषमा सेठ पत्नी गौतम सेठ बेहद सामाजिक महिला थी। उन्होंने मुहल्ले के विकास को लेकर सदैव तत्पर रही। उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति पहुंची है। अन्य वक्ताओं में आनंद देव उपाध्याय नन्दू, शगुफ्ता तारिक फैसल, विशाल आदि शामिल रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल गौतम सेठ के घर पर पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। शोकसभा में सभासद शालिनी श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, मिथुन निषाद, रईस अहमद, अनूप गुप्ता, संतोष चौहान, सहजाद कुरैशी, सुरेश शर्मा, चन्द्रशेखर चौधरी, कुमारी श्रृष्टि श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, विजय चंद्र यादव, मनोज यादव, उषा देवी, अतुल सिंह, राजेंद्र साहनी, मुन्ना निषाद, पुनीत राय, रूबाना बानो, शगुफ्ता तारिक फैसल, वीरेंद्र यादव, कौशल्या देवी, सत्येंद्र, मोहम्मद अख्तर, महताब कुरैशी, रेखा यादव, राजू यादव मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment