संगोष्ठी में बालिकाओं को समानता का अधिकार प्रदान किये जाने पर बल दिया गया
आजमगढ़: आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ०प्र० के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24.01.2025 को जन-जागरूकता रैली एंव संगोष्ठी का आयोजन अपराहन 1:00 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ में किया गया । कार्यक्रम के अन्तगर्त एक वृहद रैली का आयोजन भी किया गया। इस रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्रायें सम्मिलित थी। यह रैली राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ के प्रागण से प्रारम्भ हो कर कालीचौरा बडादेव नगर पालिका चौराहा होते हुए पुनः स्कूल के प्रागंण में संगोष्ठी के साथ समाप्त हुई। इस जन-जागरूकता रैली का शुभारम्भ डा० बालचन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ मण्डल आजमगढ द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। संगोष्ठी में अपर निदेशक ने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया। इनके द्वारा वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में लिंगानुपात, भेद-भाव, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या एवं महिलाओं की शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार प्रदान किये जाने पर बल दिया गया। इस मौके पर डा० विनय सिंह यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय आजमगढ, डा०अरविन्द कुमार चौधरी उप मुख्य चिकत्सिाधिकारी आजमगढ, डा० उमा शरण पाण्डेय नोडल पी०सी०पी०एन०डी०टी० आजमगढ, श्रीमती रूबी खातून, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ, श्रीमती रफत परवीन, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ, श्री के०पी० सिंह प्रशासनिक अधिकारी, प्रकाश चन्द मंण्डलीय कार्यकम सहायक, पी०सी०पी०एन०डी०टी०, आशीष कुमार त्रिपाठी, मंण्डलीय परिवार नियोजन प्रबन्धक, सुरेश कुमार मंण्डलीय अर्बन हेल्थ कन्सलटेंट वीरेन्द्र कुमार एम०एन०ई० कन्सलटेंट, संजय यादव मंण्डलीय कार्यक्रम सहायक, क्यू०ए० कुमार, पंकज गौतम एवं अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
Blogger Comment
Facebook Comment