आजमगढ़ 24 जनवरी-- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति, सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासन/निदेशालय द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड परिसर फूलपुर, आजमगढ़ में विकास खण्ड पवई के 27, फूलपुर-13, मिर्जापुर -06, अहरौआ-13, कोयलसा-14, अतरौलिया-03, मार्टिनगंज-13 एवं ठेकमा-12 अर्थात कुल-101 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अरूण कान्त यादव, पूर्व विधायक भा0ज0पा, मण्डल अध्यक्ष भा0ज0पा0, श्रीमती अर्चना यादव ब्लाक प्रमुख, फूलपर, रामआशीष बर्नवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण, मोती लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी,आजमगढ़,श्रीमती विमला चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी, फूलपुर एवं कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment