यह दिन संविधान व अधिकारों की याद दिलाने के साथ कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग करता है - डॉ विशाल जायसवाल
आजमगढ़: शहर के लच्छीरामपुर में स्थित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. शिशिर जायसवाल, निदेशक डॉ. विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक जायसवाल, रित्वीक जायसवाल और प्राचार्या डॉ. रीना पांडे ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस विशेष अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उनकी सहभागिता ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में पप्पू यादव महाप्रधान हाफिजपुर, राधेश्याम मौर्य, कमलेश मौर्य, चंद्रभान चौहान, श्रीचंद्र मौर्य उर्फ लिल्ली मौर्य, लाल बहादुर त्यागी, रामचरित्र चौहान, रुपई यादव, बृजभान ने अपने संबोधन में छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भाषण, नृत्य, गीत और नाट्य मंचन प्रमुख आकर्षण रहे। संस्थान की ओर से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्वच्छ भारत, शिक्षा का महत्व और महिला सशक्तिकरण जैसे संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर रित्वीक जायसवाल ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। डॉ. विशाल जायसवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें न केवल हमारे संविधान और अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की भी प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज और देश की सेवा में अपना योगदान देता रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment