.

आजमगढ़: गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुई ओपेन साइकिल रेस



महिला वर्ग में अनुराधा मौर्या एवं पुरुष वर्ग में अवनीश सिंह ने मारी बाजी

क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन ने कराया आयोजन

आजमगढ़: दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन आजमगढ़ द्वारा ओपेन पुरूष वर्ग में 10 कि0मी0 एवं महिला वर्ग में 05 किमी0 में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। उक्त रेस के मुख्य अतिथि श्री मगंल प्रसाद, सचिव जिला जिम्नास्टिक्स संघ आजमगढ़, श्री के0एम0 श्रीवास्तव, सचिव जिला हैण्डबाल संघ एवं श्री सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी आजमगढ़ एवं जयप्रकाश यादव उप क्रीड़़ाधिकारी आजमगढ़ द्वारा प्रातः 07ः00 बजे साइकिल रेस का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखा कर किया गया। साइकिल रेस के समाप्ति के उपरान्त प्रातः 08ः30 बजे ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान का गायन किया गया। तद्पश्चात संकल्प पढा गया। उक्त रेस में 74 पुरूष एवं 53 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ध्वज फहराने के उपरान्त समापन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम में खिलाडियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा जहां महिला वर्ग में- अनुराधा मौर्या-प्रथम, रागेश्वरी गौंड-द्वितीय, तेजश्वनी गोंड-तृतीय, खुशबू कुमारी-चतुर्थ, खुशबू सोनकर- पंचम एवं रातांजली कुमारी ने षष्टम स्थान प्राप्त किया। वहीं,
पुरूष वर्ग में अवनीश सिंह-प्रथम, प्रभात कुमार-द्वितीय, दुर्गाप्रसाद यादव-तृतीय, शिवा यादव-चतुर्थ, अंकित यादव-पंचम एवं अंशु ने षष्टम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री शंकर योगा चार्य, श्री माया प्रसाद राय कबड्डी प्रशिक्षक/सचिव जिला कबड्डी संघ आजमगढ़, भूपेन्द्र वीर सिंह क्रिकेट प्रशिक्षक, मो0 इरफान हॉकी प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक, अरविन्द कन्नौजिया फुटबाल प्रशिक्षक, करन श्रीवास्वत बैडमिन्टन प्रशिक्षक, गोविन्द यादव खेलो इण्डिया सेन्टर कुश्ती प्रशिक्षक, लालचन्द चौहान, रितेश कुमार श्रीवास्तव, अबु सैफ स0 कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment