बैंक का कर्ज और कोल्ड ड्रिंक कंपनी को रकम ना देने के लिए रची साजिश
डीआईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लूट का किया खंडन
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र में सुबह सुबह कोल्ड ड्रिंक एजेंसी संचालक से 70 लाख की लूट की सूचना पर जहां सनसनी मच गई थी वहीं पुलिस के आला अधिकारियों की जांच पड़ताल के बाद घटना का और भी सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आज दिनांक- 27.01.2025 को थाना देवगांव क्षेत्रान्तर्गत कस्बा देवगांव शिव शक्ति इण्टर प्राइजेज के शिव कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कन्हैया लाल जायसवाल की पेप्सी की एजेन्सी है, जिसमें इनके भाई राजकुमार द्वारा समय करीब सुबह 10.45 बजे थाना प्रभारी देवगांव को सूचना दी गयी कि इनका भाई जब एजेन्सी आफिस में बैठा था तो 02 लड़के आये जिन्होने तमंचे के बट से इनके सिर पर वार किया गया तथा बैंक में जमा कराने के लिए बैग में रखे गये 70 लाख रूपयें को लूट कर पैदल ही एजेन्सी के पिछले गेट से चले गये। इस सूचना पर तत्काल पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी फूलपुर व थाना प्रभारी देवगांव, सिधारी व अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना का निरीक्षण किया गया तो प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। जिसमें आवेदक से सीसीटीवी फूटेज के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि 24 ताऱीख से खराब है। तत्पश्चात आस-पास के दुकानों का सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से आवेदक द्वारा बताये गये समय पर लूट होने के सम्बन्ध वहां पर कोई भी व्यक्ति का आना-जाना नहीं मिला। आवेदक व उनके दुकान आपरेटर से अलग-अलग विस्तृत एवं गहनता से पूछताछ की गयी तो आवेदक ने स्वीकार किया कि आवेदक ने सन् 2023-24 में दो अलग- अलग बैंकों से 01 करोड़ 05 लाख रूपयें धनराशि का लोन लिया थे, जो समय से भुगतान नहीं कर पा रहे थे तथा इनकों जनवरी माह में एजेन्सी में 70 लाख रूपयें जमा करने थे वह भी यह जमा नहीं कर पा रहे थे। 24 जनवरी 2025 को मीटिंग के बाद यह फैसला हुआ कि 27.01.2025 तक पैसे जमा करने है, बाद मीटिंग योजनाबद्ध तरीके से इनके द्वारा अपने एजेन्सी के सीसीटीवी फुटेज को बंद करने के बाद आज जब इनके पास पैसा जमा करने के लिए नहीं थे, तथा इन्होने अपने दुकान का बीमा करा रखा था जिसके द्वारा प्लान करके लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी गयी है। जांचोपरान्त लूट की घटना झूठी पायी गयी है। झूठी सूचना देने पर आवेदक शिव कुमार जायवाल व इनके आपरेटर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है।
Blogger Comment
Facebook Comment