.

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस व वसंतोत्सव


विद्यार्थियों ने देश भक्तिगीत व नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया

आजमगढ़: शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आज़मगढ़ के प्रांगण में 76 वाँ गणतत्र दिवस एवं वसंतोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी |
बोस हॉउस, नेहरू हॉउस, गाँधी हॉउस एवं आज़ाद हॉउस के छात्र - छात्राओं ने मार्च पास्ट के माध्यम से राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र एवं मुख्य अतिथि के प्रति सम्मान भाव को ज्ञापित किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुध्द जायसवाल, प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव , उप–प्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा , को-ऑर्डिनेटर धीरेन्द्र भारद्वाज आदि नें माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आग़ाज किया |  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं नें सरस्वती वंदना से किया | कार्यक्रम की अगली कड़ी में नौनिहाल बच्चों ने “जय हो, जय हो” गीत पर मनमोहक नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति दी, इसी क्रम में अन्य बच्चों ने भी प्रहसन, एकांकी गीत एवं सामूहिक देश भक्ति गीत व नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया तथा पिरामिड की अप्रतिम झांकी ने लोगो के मन को बरबस अपनी तरफ आकृष्ट किया | 
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई देते हुए देश के क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों के स्वर्णिम इतिहास को याद कराते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को देश – प्रेम, भाई-चारा, ईमानदारी, लगनशीलता आदि का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप ही लोग आने वाले भविष्य के कर्णधार है और आप लोग सच्ची कर्तव्यनिष्ठा से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहें | 
प्रधानाचार्य महोदय नें अंत में सभी छात्र- छात्राओं से “वंदेमातरम्” के नारे लगवाते हुए उपस्थित अभिभावकों, अध्यापक , अध्यापिकाओं व समस्त विद्यालय परिवार को राष्ट्र प्रेम व सभी को अपने कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक करते हुए मंगल शुभकामानाएं एवं बधाई दी |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment