.

.
.

आजमगढ़: चोरों ने तोड़ा सात दुकानों एवं घरों का ताला,दहशत में निवासी


निजामाबाद थाना क्षेत्र के फ़रिहां चौकी अंतर्गत दद्दन नगर बाजार में बीती रातबकी घटना

आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फ़रिहां चौकी अंतर्गत दद्दन नगर बाजार में बीती रात चोरों ने पूरे बाजार में घर सहित दुकान में सात जगह ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। चोर चार जगह चोरी करने में सफल रहे। जबकि तीन जगह उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
फरिहा क्षेत्र अंतर्गत दद्दन नगर बाजार में बीती रात धीरज सिंह के मकान में घर का मेन गेट के चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घुसकर पूरे घर में जमकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। घर के अंदर चार कमरों का ताला तोड़कर एक चैन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी एक जोड़ी कान का झाला और 10 नई साड़ी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं चोर विजय यादव के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला लटका तोड़कर चोर अंदर घुसे, लेकिन कुछ नहीं पाए। गोवर्धन सेठ के सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर 1500 के आसपास की चोरी की। वहीं राम सिंह के मेडिकल स्टोर आदर्श मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी तोड़ दिया। जिसमें एक चोर का फुटेज DVR में कैद हुआ है। अमित ज्वेलर्स का ताला तोड़ने में नाकाम रहे। पारस मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन मौके से कुछ चुराने पर में असफल रहे।
वहीं बाजार में स्थित जायसवाल जनरल स्टोर का भी ताला तोड़ने में नाकाम रहे। बाजार निवासी राम सिंह यादव, धीरज सिंह, पारस यादव ने बताया कि जिस तरह से चोरों ने बाजार के अंदर घटना को अंजाम दिया है। जैसा लग रहा है कि पूरी जानकारी रही हो और चोरी का घटनाक्रम लगभग घंटे तक चला है। बाजार सहित आसपास के लोगों में चोरी की घटनाओं से काफी दहशत व्याप्त है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मेडिकल स्टोर से DVR में कैद हुई वीडियो को लेकर गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment