प्रांतीय परिषद के लिए किया गया है 12 नामांकन - सुरेंद्र सिंह,जिला चुनाव अधिकारी
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष पद की रेस बहुत लंबी है। अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए भाजपाई किस तरह इच्छुक हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां आजमगढ़ सदर में जिला अध्यक्ष पद के लिए 56 दावेदारों ने आवेदन किया है वही शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 43 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार सुबह 11 से 1 तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिला कार्यालय पर भारी गहमा गहमी देखी गई। जिला अध्यक्ष पद के 43 उम्मीदवारों ने और प्रांतीय परिषद सदस्य के 12 उम्मीदवारों ने जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठनात्मक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही वे कार्यकर्ता जो भाजपा की वैचारिक पृष्ठभूमि रखते हैं और कम से कम दो बार सक्रिय सदस्य रहे हैं वे नामांकन के पात्र होंगे। जिलाध्यक्ष पद के साथ ही प्रांतीय परिषद के लिए भी नामांकन किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सहमति बनाने के लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों जैसे स्थानीय वर्तमान पूर्व सांसद, वर्तमान या पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, नगर पंचायत चेयरमैन, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। मंडलों की घोषणा प्रदेश स्तर पर की गई है। काफी संख्या में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। शेष बचे मंडलों में भी निर्वाचन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जिला चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में संगठन की दृष्टि से आजमगढ़ और लालगंज दो जिला हो गया है । बताया कि लालगंज जिले में 43 अध्यक्ष पद के लिए और 12 नामांकन प्रांतीय परिषद के लिए किया गया है। जिला अध्यक्ष और प्रांतीय परिषद सदस्य के नाम की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा शीघ्र ही की जाएगी। कहा की खरमास के बाद नामों की घोषणा हो जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment