.

.
.

आजमगढ़: एसकेडी में 'एआई युग में शिक्षा और चुनौतियां' पर संपन्न हुई कार्यशाला




तकनीक के युग में स्वयं को अपडेट रखना एक शिक्षक की सबसे बड़ी चुनौती है - श्वेता गुप्ता, प्रशिक्षिका

आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर में शनिवार को अर्टिफिसियल इंटेलिजेंस युग में शिक्षा और चुनौतियां विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित शिक्षकों की विभिन्न जिज्ञासाओं को प्रशिक्षिका द्वारा तार्किक ढंग से शान्त किया गया और तकनीक के इस दौर में अपने को अपडेट करने का टिप्स भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीकान्त सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात कार्यशाला में उपस्थित देश की जानी मानी शिक्षाविद् एवं प्रशिक्षिका श्वेता गुप्ता ने उन समस्याओं पर चर्चा किया जिसका कि एक शिक्षक को प्रतिदिन अपनी कक्षा में सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कि तकनीक के इस युग में अपने को अपडेट करना एक शिक्षक की सबसे बड़ी चुनौती है। इण्टरनेट पर सभी प्रकार के ज्ञान का भंडार पड़ा हुआ है, आज के छात्र उनसे वाकिफ भी हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षक में कुछ खास होना ही चाहिए जिससे वह बच्चों का आदर्श बन सके। उचित संप्रेषण, रचनात्मकता, टीम भावना आदि ऐसी चीजें हैं जो इक्कीसवीं सदी के प्रत्येक शिक्षक के लिए जरूरी हैं। श्रीमती गुप्ता द्वारा क्लासरूम मैनेजमेंट पर विधिवत चर्चा की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में संतोष, राजेश, दिनेश, रंजना, रूबी, प्रियंका, नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment