स्वामी जी का जीवन 'नर सेवा नारायण सेवा' के संकल्प को समर्पित रहा - सुरजीत जी,सह प्रान्त प्रचारक
आजमगढ़: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ आर्यमगढ़ जिले के तरफ से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिले के बाल पथ संचलन का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज आज़मगढ़ से प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक सुरजीत जी रहें । अपने उद्बोधन में कहा कि विवेकानंद जी का जीवन 'नर सेवा नारायण सेवा' के संकल्प से सम्पूर्ण समाज मे आदर्श जीवन को समर्पित रहा । साथ ही बाल स्वयंसेवक आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे एवं सुसंस्कारित जीवन शैली का भी अनुशरण करेंगे,समाज एवं विश्व आज भारत की ओर आशावादी दृष्टिकोण बनाएं प्रतीक्षा में है । बाल पथ संचलन का जगह- जगह समाज के उत्कृष्ट एवं विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामेश्वर सिंह, गौरव अग्रवाल,दीनानाथ विभाग प्रचारक,आशुतोष जिला प्रचारक,अजय अग्रवाल, रामबदन, अरुण पाल, तेजप्रताप पाण्डेय, प्रवीण, डॉ परिजात, अवधनारायण मिश्र, राजन चौबे, संजय सिंह, राजेश, रोहित , नवीन पाण्डेय, आकाशदीप, राजन,मनोज त्रिपाठी, वीरेंद्र बरनवाल, संगम, अंशुल देवांश आदि लोग रहें ।
Blogger Comment
Facebook Comment