.

.
.

आजमगढ़: कार से गांजा तस्करी करने में महिला समेत दो गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस ने हुंडई कार,ढाई किलो गांजा और 50 हजार कैश बरामद किया


आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने हुंडई कार से गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50000 नकद और गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाना था। जिले में गांजे की बरामदगी का यह कोई पहला मामला नहीं है।
इससे पूर्व भी जिले में बड़ी संख्या में तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिला प्रशासन भले ही लगातार जिले में तस्करी रोकने के तमाम प्रयास कर रहा हो बावजूद उसके जिले में गांजे की तस्करी नहीं रुक रही है। इससे समझा जा सकता है कि जिले में इन तस्करों की जड़े कितनी गहरी हैं।
कोतवाली के सब इंस्पेक्टर उमेश चंद यादव और सब इंस्पेक्टर राज नारायण पांडे को चेकिंग के दौरान अंजलि उर्फ संजना उर्फ रूपाली देवी जो की अंबेडकर नगर की रहने वाली है के साथ ही मैनुद्दीन जो की आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया। पुलिस ने जब इनकी जांच की तो आरोपियों के कब्जे से गांजा बरामद हुआ। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment