.

आजमगढ़: यूपीएस एनपीएस नहीं ओपीएस ही चाहिए- अटेवा



यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रति जला कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की

आजमगढ़: एक मात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत संगठन ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन-अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु तथा जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव के आह्वान पर सभी ब्लॉको के अटेवा अध्यक्षों के निर्देशन में पूरे जिले के लगभग सभी डिग्री कॉलेज,इंटर कॉलेज,प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा विभिन विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों,अधिकारियों के द्वारा यूपीएस तथा एनपीएस का पुरजोर तरीके से विरोध कर यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रति जलाकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
अटेवा के जिला महामंत्री डॉ रामजी वर्मा ने बताया कि आज अटेवा के आह्वान पर पूरे देश के सभी विद्यालयों,कार्यालय में यह अभियान चलाया जा रहा है, अपने जनपद में अभियान बेहद सफल रहा, पूरे जिले से लगातार यूपीएस गो बैक,लिखकर अपने विद्यालय,कार्यालय में जलाकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
मीडिया सेल के प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि सरकार एनपीएस के बाद एक और पेंशन योजना यूपीएस लेकर आई है, यूपीएस का गजट आने के बाद शिक्षकों,कर्मचारियों,अधिकारियों में और अधिक रोष व्याप्त हो गया है,पेंशन योजना में बार-बार परिवर्तन करने से बेहतर है सरकार को सहानुभूति पूर्वक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विचार करना चाहिए और देश प्रदेश के शिक्षकों,कर्मचारियों अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि आज पूरे जिले के सभी पेंशनविहीन पुरानी यूपीएस का बहिष्कार कर, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अभियान चला कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है।
इस अभियान में प्रमुख रूप से बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी, कृषि,डॉक्टर तथा नर्सेज संगठन ने विशेष योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment