.

आजमगढ़: समूह से रुपये लेने घर से निकले दंपती ने ट्रेन से कट कर दी जान


गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण काफी दिनो से थे परेशान

सिधारी हाल्ट के पास की घटना, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ : आर्थिक तंगी और गरीबी से परेशान होकर समूह से रुपये लेने के लिए घर से निकले पति - पत्नी ने सोमवार की देर शाम सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर गांव के समीप के सामने लेट कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी और थाने की पुलिस की जांच पड़ताल में जुट गई। हालाकि उस दौरान दोनों की पहचान नही हो सकी लेकिन मंगलवार को परिवार के लोगों ने पहचान किया तो पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। जहानागंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बसंता राम हार्ट के मरीज थे। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण ठीक ढंग से उपचार भी नही करवा पाते थे। दवा के लिए वे समूह से रुपये लेना चाहते थे। लेकिन पत्नी 60 वर्षीय बरती देवी समूह से रुपये लेने का विरोध करती थी। पड़ोसियों ने बताया कि एक सप्ताह से परिवार में विवाद चल रहा था। सोमवार को दिन में ही दंपती शहर में सिधारी रेलवे ओवर ब्रिज के पास लोन देने वाले समूह का कार्यालय आए थे। शाम को दोनों सिधारी हाल्ट के प्लेट फार्म पर घंटो बैठे रहे और आपस में बातचीत करते रहे। दोनो के बीच क्या हुआ कोई बता नहीं पा रहा था। जब ट्रेन के आने का समय हुआ तो दोनों प्लेट फार्म से कटघर की ओर चले गए। इस दौरान शाम को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस आजमगढ़ से मऊ की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी पहले पति इसके बाद पत्नी ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गए। इसके बाद दोनों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी और उप निरीक्षक प्रमोद मद्धेशिया ने मौके पर पहुंच कर जांच की। वृद्ध की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उस समय पहचान न होने पर दोनों के शव को मोर्चरी भेज दिया। मंगलवार की दोपहर में बसंता का छोटा बेटा हिमांशू गांव के लोगों के साथ थाने पर पहुंचा फोटो देख कर पहचान की। मृत दंपती को दो पुत्र और तीन पुत्रियां है, सबसे बड़ा पुत्र अतवारी मुंबई रहते है। हालाकि पुत्रियों की शादी हो चुकी सभी अपने-अपने घर रहती है जबकि छोटा पुत्र घर पर रहकर मजदूरी करता है। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिवार के लोगों से पूछताछ कर घटना की स्थिति स्पष्ट की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment