एक दिन पूर्व दी थी दिनदहाड़े लूट की सूचना,पुलिस की जांच में निकली फर्जी
आजमगढ़: जिले की पुलिस ने एक दिन पूर्व 70 लाख रुपए लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वाले व्यापारी और उसकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सुबह इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिले के एसपी हेमराज मीणा सहित बड़ी संख्या में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। लगभग 4 घंटे के भीतर ही इस पूरी घटना का खुलासा हो गया कि व्यापारी ने कंपनी को बकाया पैसे ना देना पड़े इसी लिए लूट की झूठी कहानी बनाई थी। इस मामले में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैयालाल जायसवाल जो की कोल्ड ड्रिंक का कारोबारी है के साथ ही सहयोगी जेबा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसी क्रम में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोल्ड ड्रिंक व्यापारी शिवकुमार जायसवाल ने बैंकों से एक करोड़ 5 लाख रुपए का लोन लिया था। इसके साथ ही पेप्सी कंपनी को 70 लाख रुपए देना था जो उसके पास नहीं था। इसीलिए यह साजिश रची गई थी। देवगांव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आरोपी शिवकुमार जायसवाल और जेबा निसार के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment