.

आजमगढ़: महाकुंभ जा रहे बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं को आईटीआई परिसर में रोका गया




श्रद्धालु बोले, आईटीआई में बताया गया अस्थाई शिविर,कोई इंतजाम नहीं मिला

आज़मगढ़: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की रात को हुई भगदड़ के हादसे के बाद से महाकुंभ जाने वाले वाहनों की पुलिस सुबह से चेकिंग कर रही है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए वाहनों के रूट जहाँ बदले गए है वही तमाम वाहनों को पुलिस रोक कर अस्थाई शिविर में ले जा रही है। आज़मगढ़ पुलिस ने शहर में चेकिंग के दौरान नेपाल और बिहार से 5 बसों में सवार 170 श्रद्धालुओं को रोका और आईटीआई परिसर में बने अस्थायी शिविर में ले गई। अस्थाई शिविर में रहने, शौचालय, खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होने से श्रद्धालु परेशान रहे।
पुलिस द्वारा आईटीआई मैदान के शिविर में लाये गए नेपाल के रहने वाले महेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस बस को रोक कर यहाँ लाई है। बोली शिविर में खाने-पीने हर चीज की व्यवस्था है । लेकिन यहाँ सभी कमरों में ताला बंद है, शौचालय भी बंद है। बाहर हैंडपंप पर खुले में महिलाएं स्नान कर रही है। खाने का भी कोई इंतजाम नही है। खाने की कोई बात नहीं है हमारे पास इंतजाम है। लेकिन हम कहां से आ रहे है यह सोचने वाली बात है कि हम तीर्थ करने जा रहे है और हमारा हजारों का यात्रा खर्च डूब रहा है। साथ ही हम मौनी अमावस्या में स्नान नहीं कर पाए।
मधुलता रानी और रामरतन दोनों लोग सहरसा बिहार के रहने वाले है उनकी बस को प्रशासन सुबह 6 बजे रोक कर शिविर में भेजा गया । दोनों लोगो का कहना है कि यहाँ किसी भी चीज का इंतजाम नहीं है। केवल कहा जा रहा है कि शिविर में सब कुछ मौजूद है लेकिन कुछ भी नही है। वे कहते है उनके साथ महिलाएं है कम से कम उनके लिए तो इंतजाम कर दिए गए होते।
बताते चले कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद से आज तड़के से पुलिस प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले वाहनों को रोक रही है। इन श्रद्धालुओं को तब तक रोक कर रखा जाएगा जब तक कि प्रयागराज से कोई निर्देश नहीं आ जाता। हालांकि देर शाम आईटीआई परिसर खाली मिला और वहां रखे गए लोग कहां को रवाना किए गए इसकी कोई जानकारी नहीं हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment