.

आजमगढ़: संदिग्ध हाल में कार समेत सब्जी मंडी की तीन दुकानों हुईं खाक



पीड़ितों ने शरारती तत्वों पर आगजनी का आरोप लगा दी तहरीर

आजमगढ़: जिले के अहरौला बाजार की सब्जी मंडली में मंगलवार की रात करीब दो शरारती तत्चो ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी, जिससे लाखो की क्षति हुई। जिससे सब्जी मंडी में तीन दुकाने और उसमें रखा सामान और पास में खड़ी एक कार भी जल कर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अहरौला निवासी हृदय नरायन गोंड की बाजार में सब्जी की दुकान है। पास में ही बहेरा गांव निवासी बुद्धु निषाद और संग्रामपुर गांव निवासी रामचरन यादव की मंडी में सब्जी की दुकान है। इसके साथ ही मतलूबपुर सब्जी मंडी निवासी अभिषेक सोनकर की उनके घर के सामने कार खड़ी थी। चारो लोगों ने पुलिस को तहरीर दे कर आराप लगाया कि रात करीब डेढ बजे शरारती तत्वो ने ज्वलन शील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। आग हृदय नरायन गोंड की दुकान से शुरू हुई। इससे बाद आग बुद्धु निषाद, रामचरन यादव की दुकान में पकड़ ली। इसके साथ पास खड़ी अभिषेक सोनकर कार में पकड़ ली। आग की लपटे उठने लगी। इसके बाद लोगों को जानकारी हुई। आग विकराल रूप ले चुकी थी। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दुकानो में रखा आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर, गोभी, 100 पीस खाली बोरा, 500 से अधिक कैरेट जल कर नष्ट हो गए। तीन दुकानदारो ने बताया कि उनका एक-एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र वमा ने बताया कि अज्ञात के विरूद्ध तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment