.

आजमगढ़: गोली लगने से अधेड़ की मौत,शव के पास ही मिला तमंचा


जताई गई हत्या की आशंका, पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीती रात हुई घटना

आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बीती रात एक व्यक्ति की संदिग्ध हाल में गोली लगने से मौत हो गई। परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। गांव निवासी अजय कुमार सिंह (51) पुत्र स्वर्गीय काशी प्रसाद सिंह की बदमाशों ने बीती रात लगभग 9:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजय किसी काम से गांव से 500 मीटर दूर बाग में मंदिर पर गए हुए थे। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी शव के पास मिला। उनसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं। पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सिर में गोली लगी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment