मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़: पवई थाना अंतर्गत सलारपुर गांव निवासी की 29 जनवरी की रात गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पत्नी द्वारा पवई थाना में तहरीर दी गई है कि मेरे पति अजय कुमार सिंह पुत्र स्व काशीनाथ सिंह 29 जनवरी की रात सात बजे अपने बाइक से घर से बाजार के लिए निकले और जब देर रात तक घर नहीं लौटे तब मैं उनके मोबाइल पर फोन लगाने लगी तो घंटी तो बजती थीं फोन नहीं उठ रहा था, तब मैं अपने लड़के शिवा और भतीजा अंकित को खोजने के लिए भेजी ये सब खोजते हुए रात लगभग नौ बजे गांव के पश्चिम शिवान में मंदिर पर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के पास एक सीमेंट के बेंच पर शव पड़ा मिला, शरीर से खून बह रहा था और जमीन पर फैला था। मेरे पति का पहले से राम नगर के शिवम सिंह पुत्र अजीत सिंह, वर्तमान प्रधान सलारपुर के बेटे गिरजा राजभर, गांव के देवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र रामसूरत सिंह, राजेश धुरिया एवं रमन आदि से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर इनके द्वारा मेरे पति की हत्या कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र में लिपिक अजय कुमार सिंह की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। गोली उनके सिर में मारी गयी है, मौके से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है। परिजनों की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment