.

आजमगढ़: पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की 5वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि




प्रखर वक्ता, निर्भीक, कुशल नेता व प्रख्यात अधिवक्ता थे स्व० रामकृष्ण यादव - हवलदार यादव

आजमगढ़: दिनांक 25 जनवरी 2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद- आजमगढ़ पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पांचवीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि राम कृष्ण यादव जी प्रखर वक्ता, निर्भीक, निडर व कुशल नेता थे। वह दीवानी कचहरी के प्रख्यात अधिवक्ता थे उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीति शुरू किया फिर माननीय कांशीराम की विचारधारा से प्रभावित होकर बसपा की राजनीति शुरू किया। मेहनत व लगन से कांशीराम के करीब होकर सन् 1989 में बसपा के जिले के पहले सांसद बन गए। तत्पश्चात स्व० मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में आकर सपा को मजबूत बनाने का संकल्प लेकर आंदोलन को गति प्रदान करने का काम किया।
नेताजी ने उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्हें अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनवाया। वह सामाजिक न्याय की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। सामंतवाद, पूंजीवाद के खिलाफ हमेशा आंदोलन में विश्वास रखते थे उनके विचार व आदर्श आज भी परिस्थितियों में बहुत ही प्रासंगिक हैं। पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि वह लोकसभा में जनपद के विकास व गरीबों, मजलूमों व पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए बहुत ही मजबूती से अपनी बात रखते थे। दीवानी कचहरी के बार के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव व पूर्व अध्यक्ष- दयाराम एडवोकेट ने कहा कि कचहरी में उन्होंने गरीबों, मजलूमों की वकालत कर उन्हें सस्ता न्याय दिलाने का कार्य किया और वे नए अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करते रहते थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्व० सांसद की पत्नी श्रीमती विमला देवी, सुपुत्र मनोज यादव, अजय यादव, डॉ.सुभाष यादव, उपेंद्र राय एडवोकेट,नगीना प्रसाद, मुसाफिर यादव मास्टर साहब, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मंत्री डॉ रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, सुशील आनंद, शिवसागर यादव, राजेश यादव गेलवारा, प्रदीप कुमार यादव, नसीम अहमद, अच्छेलाल यादव, राम सिंगर यादव,वासुदेव यादव, वीरेंद्र यादव ,राजीव यादव,जीएस प्रियदर्शी, जन्मेजय यादव, कमलेश यादव, राजकुमार यादव, देवनाथ साहु, बबीता चौहान, गुड्डी देवी, कुणाल मौर्य, संतोष कुमार गौतम, संदीप रजत सेठ, आशुतोष चौधरी, द्रोपदी पाण्डेय,डॉ. अनीता, अनुराग यादव, वेद प्रकाश यादव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामजीत यादव एडवोकेट ने किया।आजमगढ़: पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment