.

आजमगढ़: प्रयास के खिचड़ी भोज में दिखी सामाजिक समरसता



समाज के हर तबके के लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया

आजमगढ़: सामाजिक संगठन प्रयास द्वारा बेलइसा मंडी में सामाजिक समरसता के कुम्भ सरीके महाखिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। जिसमे समाज के हर तबके के लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया। जिसका शुभारंभ मंडी सचिव सच्चिदानंद तिवारी व एड वीरेंद्र कुमार यादव ने किया।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि प्रयास ने समाज के सभी वर्गो से अनाज मांग कर यह सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया है। इस खिचड़ी भोज के माध्यम से समाज से ऊंच-नीच व छुआछूत पर करारा प्रहार करते हुए समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया गया है। सभी वर्ग, सभी जाति के लोग जब एकजुट रहेंगे तो हमारा समाज और देश तरक्की की राह पर अग्रसरित रहेगा। शम्भू दयाल सोनकर ने खिचड़ी के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि यह त्योहार सह-अस्तित्व भाव से रहने-सहने जैसी स्थिति को जीवन्त करता है। जैसे कि खिचड़ी में किसी भी खाद्य वस्तु का अपना अस्तित्व नहीं रह जाता है, सब एकरूप हो एक सुस्वादु, सुपाच्य, पौष्टिक आहार में परिवर्तित हो जीवन को ऊर्जावान बनाते हैं। उसी प्रकार से समाज में भी हम सब एक-दूसरे में ऐसे घुल-मिलकर रहे जैसे कि खिचड़ी। - इस अवसर पर इंजी सुनील यादव, शिवप्रसाद पाठक, राणा बलवीर सिंह, राजीव शर्मा, शंकर, रामकेश यादव, हरिश्चन्द्र, इंजी अमित यादव, धनश्याम मौर्य, सुषमा प्रजापति, मीरा चौहान, डीएन सिंह, राजेश सिंह, भरत सोनकर, सत्यम, शिवानंद, मनोज मौर्य,छोटे कैलाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment