ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया निर्देश,केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आजमगढ़: ठंड को देखते जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को तीन से 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन शिक्षण संस्था प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का भी अवकाश घोषित किया गया है। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य शासकीय भवनोें में संचालित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आन वालेे बच्चे काफी छोटे (तीन से छह वर्ष) के होते हैं। ठंड से बचाव के लिए वहां पर्याप्त साधन नहीं होते हैं। इसलिए केंद्र का संचालन बंद करते हुए लाभार्थियों को अन्य सेवाओं का लाभ नियमित रूप से दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि अवकाश के अवधि में तीन से छह वर्ष के बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं होगी लेकिन समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलते हुए लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन आदि एवं अन्य शासकीय, विभागीय कार्यों का संचालन पूर्व की भांति समय से करना सुनिश्चित करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment