कार्यकर्ताओं ने सभी गोवंशो को गुड़ खिलाया और वस्त्र ओढ़ाया
आजमगढ़: गुरुवार को सठियाँव ब्लॉक के शाहगढ स्थित गोवंश आश्रय स्थल में बीडीओ सठियाँव कविता त्रिपाठी, एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान सरोज मौर्या की उपस्थिति में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा शाहगढ गौशाला पर गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए बोरे वितरित किए गए। इस अवसर पर गौमाता की जय के नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने गौमाता एवं सभी गोवंशो को गुड़ खिलाया और वस्त्र ओढ़ाये। गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया की विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रमुख श्री सतीश राय के निर्देशानुसार गोरक्षा विभाग द्वारा निराश्रित गोवंश को ठंड से बचाने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है इस दौरान जिले भर में गोरक्षा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 हजार से अधिक बोरे से बने वस्त्र गौशालाओं को वितरित किए जायेंगे एवं हम समाज से भी आग्रह करते हैं की अपने आसपास की गौशालाओं पर अपनी क्षमतानुसार सहयोग करें ताकि किसी भी गोवंश की जान ठंड लगने से ना जाए। इस अवसर पर विहिप गोरक्षा प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, कुंवर गजेंद्र, प्रशांत सिंह, उत्कर्ष सिंह, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, किशन मोदनवाल, प्रभात सिंह, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र मौर्या, मकरध्वज यादव, सूर्यप्रकाश मोदनवाल, विजय कुमार, दिनेश मौर्या, चंद्रिका राम, संतोष मौर्या, अखिलेश, हरिराम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment