डीआईजी ने कंधों पर प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगा दी बधाई
आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति होने पर रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। दिनांक 02.01.2025 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर तैनात IPS हेमराज मीना को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के कार्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्ष ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल और एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने भी पुलिस कप्तान को बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment