बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख ने उपस्थित अधिकारियों का अभिवादन किया
आजमगढ़: शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में नवीन एटीएम का उद्घाटन किया गया। इस एटीएम के शुभारंभ से ग्राहक 24/7 पैसों की निकासी कर सकते हैं। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिवादन किया एवं बैंक की ओर से अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें पुलिस कर्मियों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको हर सहयोग देने के लिए तैयार है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुलिस कर्मियों के लिए विशेष स्कीम वाला खाता तैयार किया है। उपस्थित सभी अधिकारियों के सहयोग के लिए उन्होनें सभी को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीना ने बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए किये जा रहे कार्यों की उन्होनें सराहना की एवं जिले में हर संभव मदद देने की बात कही। उन्होनें कहा कि पुलिस लाइन में एटीएम खुलने से पुलिस कर्मियों को सहूलियत मिलेगी और वो अपने खाते से पैसे की निकासी आसानी से कर सकेंगे। इस विशेष मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर अनंत चंद्रशेखर, सीओ सिटी गौरव शर्मा, संतोष कुमार, आरआई, रंजन यादव शाखा प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, आजमगढ़ शाखा, श्री परेश झा, शाखा प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा बेलइसा शाखा, श्री जसवंत कुमार यादव, शाखा प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिजौरा शाखा सहित पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही ।
Blogger Comment
Facebook Comment