एक घंटे ठप रही ओपीडी, परेशान रहे मरीज, वीडियो हो रहा वायरल,एसआईसी ने मामला संभाला
आजमगढ़ : मंडलीय अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को सुरक्षा गार्डो ने डॉक्टर के चेंबर में घुस कर अभद्रता का आरोप लगा है। डॉक्टर ने ओपीडी बंद कर दी, करीब एक घंटे ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान रहे । एसआईसी के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इसके पूर्व भी सुरक्षा गार्डो ने तीन डॉक्टर और स्टाफ से अभद्रता का मामला आ चुका है। घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियो में आक्रोश है। डॉक्टर से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा है। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियो की सुरक्षा के लिए मंडलीय अस्पताल में वाराणसी की एक संस्था के माध्यम से सेवा निवृत्त सेना के जवानो को दो माह पूर्व तैनात किया गया है। करीब एक माह से तैनात सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टर और स्टाफ से बहस के मामले आते रहे हैं। शनिवार को नाक कान गला विभाग के डॉक्टर ओपीडी में बैठ कर मरीज देख रहे थे। बाहर दर्जनो मरीजो की भीड़ लगी थी। इस दौरान अस्पताल में तैनात कुछ सुरक्षा कर्मी पहुंचे, डॉक्टर के चेंबर में घुस कर बहस करने लगे, इसके बाद विवाद बढ़ गया। डॉक्टर ओपीडी बंद बाहर निकल गए। डॉक्टर और सुरक्षा कर्मियो के विवाद का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विशेज्ञ, वरिष्ठ फिजिशियन, आर्थो के डॉक्टर से वाद विवाद हो चुका है। इसके साथ ही एक सप्ताह पूर्व रात की ड्यूटी में तैनात एक वार्ड ब्वाय और दो दिन पूर्व एक स्टाफ नर्स के साथ भी अभद्रता की गई थी। करीब एक माह पूर्व अस्पताल की इमरजेसी के पास कुछ लोगों ने मेडिकल कराने आए अधेड़ की राड से पीट कर हत्या कर दी, इस दौरान सुरक्षा गार्ड मौन हो गए थे। एसआईसी डॉ. बालचंद प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड में विवाद हो गया था, समझौता करा दिया गया है, मामला शांत हो गया है
Blogger Comment
Facebook Comment