खेत में जाने पर गला काटने का आरोप, 06 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दो को दबोचा, तमंचा व कारतूस भी बरामद
आजमगढ़: जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने नीलगाय को मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो नाजायज तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। इस मामले में 23 दिसंबर को पुलिस को शिकायती पत्र मिला कि फिरोज अहमद, मोहम्मद अरमान, अब्दुल रब, मंगर अमर शेख सभी निवासी चांदपट्टी मेहरा थाना रौनापार और फहद जो की बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी के रहने वाले हैं। आरोपियों ने घर के सामने के खेत में नीलगाय जाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर आरोपियों ने नीलगाय का गला काट दिया था। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देने के साथ गाली गलौज की घटना को भी अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी इसी क्रम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की विवेचना कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद अरमान और फिरोज अहमद कहीं भागने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अरमान पर तीन आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज है जबकि फिरोज अहमद पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय भेज रही है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। इसके साथ इस मामले में जो भी लोग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment