दोपहर बाद लग गया था चर्च में ताला, फिर भी शाम तक दिखा उत्साह
शांता क्लाज रूपी खिलौनों के साथ खान-पान की दुकानों पर दिखी भीड़
आजमगढ़: एक बार फिर वही स्थिति उत्पन्न हुई, जिसका अंदाजा था। दोपहर 12 बजे के बाद चर्च परिसर के मुख्य गेट पर ताला लग गया। इस बात की जानकारी रखने वाले तो समयावधि के अंदर चर्च में पहुंचकर अपनी आस्था व्यक्त कर सके, बाकी उसके बाद पहुंचने वालों ने परिसर के बाहर सड़क किनारे गुलाब और कैंडल जलाकर अपनी आस्था जताई। इन सबके बाद भी त्योहार का उत्साह शाम तक उफान पर दिखा। चर्च के बाहर लगे क्रिसमस मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी। शांता क्लाज रूपी खिलौनों के साथ खान-पान की दुकानों पर ज्यादा भीड़ दिखी। आस्थावानों ने सड़क किनारे ही कैंडल और गुलाब चढ़ाकर आस्था व्यक्त की। हालांकि, सुबह से ही दिख रहा था हर दिल में उत्साह और कदम चल पड़े थे प्रभु यीशु दरबार की ओर। दोपहर बाद दरबार में पहुंचे तो पता चला कि कुंडी लगी है। इस दौरान युवाओं और बच्चों में ज्यादा उत्साह दिखा। उनमें सेल्फी लेने की होड़ मची रही। चर्च के बाहर मेला लगा रहा। गुलाब और कैंडल के बाद प्रभु यीशु के चित्र की डिमांड ज्यादा रही। वहीं बच्चों की भीड़ खिलौना-गुब्बारा तो युवाओं की भीड़ चाट-फुल्की की दुकानों पर रही। शहर के जजी चौराहा स्थित होली ट्रिनिटी चर्च पर सुबह प्रार्थना सभा हुई। इसमें ईसाई समुदाय के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। सांता क्लाज ने लोगों को उपहार बांटे। प्रभु के दर्शन और मेले के लिए देर शाम तक शाम तक बच्चों ने लुत्फ उठाया वहीं परिजन भी बच्चों के साथ घूमते रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment