.

.
.

आजमगढ़: भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया भारत रत्न अटल जी का जन्मदिवस




जिला कार्यालय पर अटल जी के देश की सेवा में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगी

अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि विरोधी भी उनकी तारीफ करते थे - दारा सिंह चौहान,मंत्री

आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस विगत वर्षों की भांति सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर 22 संगठनात्मक मंडलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बने मार्गो पर जुलूस निकाला गया। और जिला कार्यालय पर अटल जी के भारत माता की सेवा में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई लगाई गई। नगर मंडल में जिला कार्यालय से लेकर पं दीनदयाल चौक तक पदयात्रा किया गया।
इस अवसर पर कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तित्व ऐसा था कि विरोधी भी उनकी तारीफ किए बगैर खुद को रोक नहीं पाते थे । अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारत के विकास का जो कार्य आरंभ किया उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरा कर रही है। भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने का साहसपूर्ण कदम अटल जी के ही दृढ इच्छाशक्ति और साहस से सम्भव था। गाम सड़क योजना ने हर गांव को सड़कों से जोड़कर गांवो के विकास का रास्ता अटल जी ने ही खोला था। एक कवि के रूप में उनकी रचनाएं हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर हम उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर डा श्याम नारायण सिंह, जयनाथ सिंह, ध्रुव सिंह, प्रेम प्रकाश राय, शिवनाथ सिंह, धनश्याम पटेल, माला द्विवेदी, सच्चिदानंद सिंह , रमाकांत मिश्रा सुनील राय,मंजू सरोज, संगीता आजाद, वन्दना सिंह, आजाद अनिमर्दनन ब्रजेश यादव, हरिवंश मिश्रा, पवन सिंह, तीजा राम, सुक्खू राम भारती, विनय प्रकाश गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी योगेंद्र यादव, मुन्सी निषाद, धर्मवीर चौहान , दीपक मौर्या, अखिलेश चौधरी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment