गोविंद साहब मेला देखने जा रहे थे,दोनो सऊदी अरब में काम करते थे
अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: बीती रात एक बैंक सवार दो दोस्तों को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचाने पर दोनों मृत घोषित कर दिए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार की देर रात अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास हुई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सऊदी अरब में कार्य करने वाले अजय कुमार (28) फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव निवासी थे। दो माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए थे। वहीं इसी गांव के निवासी इंदल कुमार (28) भी सऊदी अरब में काम करते थे। वह भी कुछ दिन पूर्व घर आए थे। दोनों दोस्त थे व घर आस-पास होने के कारण हमेशा दोनों अक्सर साथ आया-जाया करते थे। बीती रात दोनों घर से बाइक से गोविंद साहब का मेला देखने के लिए निकले थे। रात में दोनों अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सौ सैय्या अस्पताल अतरौलिया ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment