गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं
एन सी सी के युवाओं को प्रशिक्षण देने हेतु डा० धीरेन्द्र पूरी तरह से दक्ष हो चुके हैं
आजमगढ़: गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने तीन माह के कठिन परिश्रम के साथ अपना प्रशिक्षण सफ़लता के साथ पूर्ण कर जीवन मे एक नया और उल्लेखनीय मुक़ाम हासिल कर लिया है। कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य, डॉ धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपना प्री कमीशन कोर्स पूरा कर आर्मी की प्रथम ऑफिसर रैंक लेफ्टिनेंट की उपाधि ग्रहण की है। विषयगत शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा और रेजिमेंटल लाइफ के ज्ञान से एन सी सी के युवाओं को प्रशिक्षण देने हेतु डा० धीरेन्द्र पूरी तरह से दक्ष हो चुके हैं। यह एक विशिष्ट उपलब्धि है, व्यक्तिगत भी , महाविद्यालय के लिए भी और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ लिए भी । साथ ही विशेष रूप से 99 यू पी एन सी सी बटालियन के लिए भी गौरवशाली उपलब्धि है।
Blogger Comment
Facebook Comment