.

.
.

आजमगढ़:अंबेडकर पर बयान को लेकर भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया



भीम आर्मी उधम सिंह फाउंडेशन के लोगों ने गृहमंत्री का पुतला फूंका

पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई खींचातानी

आजमगढ़ : संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष पूरे देश में माहौल बना रहा है। जगह-जगह धरना प्रदर्शन करके विपक्षी दल के लोग आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आजमगढ़ में भीम आर्मी उधम सिंह फाऊंडेशन के तत्वाधान में शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश में लगी रही और पुतले को लेकर दोनों पक्षों में छीनाझपटी हुई। इसके बाद भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने पुतला फूंका। पुलिस और भीम आर्मी उधम सिंह फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही।
इस दौरान भीम आर्मी उधम सिंह फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह एडवोकेट ने कहा कि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर का मजाक उड़ाया है। उन्होंने मांग किया कि अपने बयान के लिए देश की जनता से गृह मंत्री माफी मांगे। भीम आर्मी उधम सिंह फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान नहीं होता तो वह कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे। जब देश का प्रधानमंत्री बाबा साहब का सम्मान करता है तो देश के गृहमंत्री को अवश्य करना चाहिए। कहा कि हमने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है इसके बाद भी अगर देश के गृहमंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment