अत्याधुनिक खूबियों वाली दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है
पर्यावरण व आर्थिक दृष्टिकोण से यह क्रांतिकारी कदम है - नफीस अहमद,विधायक
आजमगढ़ : जिले में बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक ‘फ्रीडम’ लॉन्च कर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। 125 सीसी इंजन और आधुनिक तकनीक से लैस यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने में सक्षम है। शनिवार को ‘फ्रीडम’ को हिमालय स्कूटर्स, सर्फुद्दीनपुर में विधिवत रूप से लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में सपा विधायक नफीस अहमद मुख्य अतिथि और धर्मगुरु सत्यम जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इसे दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बताते हुए इसकी खूबियों की सराहना की। विधायक नफीस अहमद ने कहा कि ‘फ्रीडम’ बाइक आम जनता के लिए एक वरदान है। उन्होंने कहा, “यह बाइक न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी किफायती है। इसके आने से लोगों की जेब पर कम असर पड़ेगा और सीएनजी ईंधन के उपयोग से पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।” विधायक ने लोगों से अपील की कि वे इस बाइक को अपनाएं और हरित परिवहन को बढ़ावा दें। इस अवसर पर हिमालय स्कूटर्स के जनरल मैनेजर हसीब अहमद सिद्दीकी ने ‘फ्रीडम’ की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बाइक अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी का संयोजन है। बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक है। ‘फ्रीडम’ की संयुक्त रेंज 330 किलोमीटर से अधिक है, जो लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त है। बाइक में 124.58 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो 9.5 पीएस की पावर और 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करती है। सीएनजी दहन से पेट्रोल की तुलना में 26.7% कम CO2 उत्सर्जन होता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए अधिक सुरक्षित है। बाइक में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक और आरामदायक सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस भव्य लॉन्च इवेंट में हिमालय स्कूटर्स के जनरल मैनेजर अब्दुल कादिर गुड्डू, हसीब अहमद सिद्दीकी, शोरूम मैनेजर राजू कुमार, कमांड एरिया मैनेजर मनोज शर्मा, फरमान अहमद, सुशांत सिंह, मोहम्मद हफीज, प्रमोद, गुड़िया, सुस्मिता, सुजीत, सर्विस मैनेजर नजमुद्दीन फारुकी, संजय वर्मा, विशाल शर्मा, और निधि श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment