गांवों में जा कर जनता को पार्टी से जोड़े कार्यकर्ता - डा० बलिराम
आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक नरौली स्थित मण्डल कार्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डा. बलिराम व विशिष्ट अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम , चेतई राम, विनोद चौहान, श्रीराम राजभर, अरूण पाठक मौजूद रहे। संचालन आजमगढ़ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया। बैठक को पूर्व सांसद डा. बलिराम एवं मुख्य मंडल प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि गांव-गांव जाकर जनता को पार्टी से जोड़ने और अपने कार्यों को डायरी में अंकित करने का निर्देश दिया। इस दौरान पर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्वांचल के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा. महबूब आजम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता ली और कहाकि मैं अब आजीवन बसपा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करूंगा। इस दौरान शैलेन्द्र महाराज, अरूण सिंह, रामजनम मौर्य, दीपक कुमार, रमेश तिवारी, विजय कुमार, रामविलास भाष्कर, गौरी शंकर, केशव भारती, राशिद, डा. गीता, गुड्डू प्रधान, श्रीराम, काजी मु0 इदरीश, हाफिज अखलाख, शाहिद जमील, गौहर अली, फैसल नईम, शाहिद, फिरोज हैदर, नसीम, हाफिज शाहिद, अलीम अख्तर, बाबू भाई, युसूफ, शादाब वसीम, वसीम हाफिज, मो. अहमद, अनवारूल हक, मकबूल आजम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment