.

.
.

आजमगढ़: रिटायर्ड सिपाही की मौत मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार


जीयनपुर के जमीन हरखोरी लढिया गांव में हुई थी वारदात,02 अन्य की पुलिस को तलाश

आजमगढ़: दिनांक 05.11.2024 को वादी मुकदमा रामप्रदीप यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी जमीन हरखोरी लढिया थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 04/11/2024 समय 8.30 बजे रात्रि मेरे पट्टीदार बालजीत यादव पुत्र स्वर्गीय नरेश यादव , मोनु यादव पुत्र बालजीत यादव तथा सुधीर यादव पुत्र बालजीत यादव निवासी जमीन हरखोरी (लढिया) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ मेरे दरवाजे पर आकर मेरे पिता नरसिंह यादव पुत्र स्वर्गीय फागू यादव को नाली के पानी के विवाद को लेकर डण्डा व ईट से मारने लगे जब मै बीच बचाव किया तो मुझे भी मारे पीटे जिससे मुझे भी चोट आ गयी मै अपने पिताजी को ईलाज के लिए शिवा नर्सिग होम ले गया जहा पर डाक्टर द्वारा मेरे पिताजी को रेफर कर दिया गया उसके बाद मै अपने पिताजी को ईलाज हेतु रमा हास्पिटल आजमगढ़ ले गया जहा पर डाक्टरो द्वारा मेरे पिताजी को मृत घोषित कर दिया गया के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 495/24 धारा 115 (2)/105 BNS बनाम बालजीत यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव ,मोनु यादव पुत्र बालजीत यादव , सुधीर यादव पुत्र बालजीत यादव निवासीगण जमीन हरखोरी लढिया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0अजय कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है ।विवेचना के क्रम मे । आज दिनांक 05.11.2024 को उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बालजीत यादव पुत्र स्व0 नरेश यादव निवासी जमीन हरखोरी लढ़िया थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 58 वर्ष को रजादेपुर तिराहे के पास से समय 11.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment