.

आजमगढ़: प्रधानाचार्या के साथ गैंग रेप का आरोपित स्कूल सेक्रेटरी गिरफ्तार


शादी का झांसा दे कर शोषण व दोस्त संग मिल कर सामूहिक दुष्कर्म का है आरोप

आजमगढ़: जनपद की रानी की सराय थाना पुलिस ने महिला प्रधानाचार्य के साथ गैंगरेप मामले में आरोपी स्कूल के सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया। महिला द्वारा अभियुक्त पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के साथ ही अपने मित्रों के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। स्थानीय थाने में 20 अक्टूबर को एक महिला द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि वह अहरौला के एक स्कूल मे प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थी जहाँ स्कूल के सेक्रेटरी अतहर द्वारा शादी का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण किया जा रहा था तथा बाद में अतहर की पत्नी व अन्य द्वारा स्कूल में आकर उसको गाली गलौज देते हुए स्कूल से निकलवा दिया गया। इसके बाद बीते 22 जुलाई की रात्रि 2 बजे पुन: अतहर के घर वाले उसके आवास पर आकर जान से मारने की योजना बनाने लगे, किसी तरह वह वहाँ से भाग निकली, तभी रास्ते में आरोपित के परिचित 4 - 5 लड़कों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया, जहाँ अतहर व उसके एक अन्य साथी द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया। इस मामले में पुलिस ने अजहर अल्वी, अतहर अल्वी पुत्र मो0 कलाम, मुख्य आरोपित की पत्नी व पुत्री निवासी ग्राम निजामपुर थाना अहरौला व 5 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अभियुक्त अतहर अल्वी को रोवा मोड़ से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment