.

आजमगढ़: शिवम शर्मा बने आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन में युगल विजेता



छोटे भाई शान्तनु शर्मा का भी धमाकेदार प्रदर्शन, लगातार जीते 06 मुकाबले

आजमगढ़: लखनऊ में आयोजित आठ दिवसीय स्व. अखिलेश दास मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आजमगढ़ के शिवम शर्मा ने पुरूष युगल में विजेता बन एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर आजमगढ़ को गौरवान्वित कर दिया। वहीं उनके छोटे भाई एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जो कि अभी भी पिछले माह ही युगांडा ओपेन इण्टरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करके लौटे है उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में लगातार छह मैच जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं।
शिवम शर्मा ने अपने पार्टनर संतोष गजेन्द्र के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल मैच तमिलनाडू के नवीन पी एवं लोकेश वी की जोड़ी को पटखनी देते हुए फाइलन में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में गोपीचंद एकेडमी के प्रकाश राज एस व गौशंशाक की जोड़ी को रोचक मुकाबले में 23-21 व 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बताते चले कि इससे पूर्व भी शिवम शर्मा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करते चले आ रहे है। वर्तमान में रिर्जव बैंक आफ इंडिया की लखनऊ शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। शिवम शर्मा एवं शान्तनु शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन पर बैडमिंटन खेल प्रेमियों में अपार उत्साह है और खेल प्रेमियों ने उनको शानदार बधाई दिया। बता दे कि शिवम शर्मा व शन्तनु शर्मा आजमगढ़ शहर के खत्री टोला निवासी है।
बधाई देनेवालों में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा डीपी राय, सचिव डा पीयूष सिंह यादव, डा नीतिन सिंह, डा स्वास्ति सिंह, डा अल्का सिंह, डा अमित सिंह, हर्षित सिंह, प्रभाकर सिंह, मो शाहिद, मो असफर, राज राजेश्वर सिंह सहित आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment