सभी 9 सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन,प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई
मुलायम सिंह यादव ने किया था पहलवानों और साहित्यकारों का सम्मान - राष्ट्रीय महासचिव, सपा
आजमगढ़: जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को सरकार बेईमानी से जीतना चाहती है। पर समाजवादी पार्टी भाजपा के इस मंसूबे को सफल नहीं होने देगी। हमारी आयोग के साथ-साथ चुनाव वाले जिलों के डीएम से मांग है कि जो भी चुनाव हो रहे हैं निष्पक्ष कराया जाए। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बेईमानी नहीं होने देंगे। यह बातें शिवपाल यादव ने आजमगढ़ जिले के अहिरौला के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे विजय बहादुर यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल समारोह के कार्यक्रम में कहीं। सपा महासचिव का कहना है कि इस दंगल में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक के बड़े-बड़े पहलवान शामिल हुए हैं। सपा महासचिव ने कहा कि कुश्ती ग्रामीण और हिंदुस्तानी खेल है। मुलायम सिंह यादव का प्रिय खेल कुश्ती रहा है। ऐसे में नेताजी ने पहलवानो और साहित्यकारों का सम्मान किया। आज जो पहलवान और साहित्यकार भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं वह भी नेताजी की तारीफ करते हैं। नेताजी से ज्यादा किसी भी नेता ने अभी तक ग्रामीण खेल को महत्व नहीं दिया है आज विदेशी खेल को महत्व मिल रहा है। सपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा, सरकार भले ही अधिकारियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बेइमानी नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है । लगातार हत्या लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। सरकार अपने मनमाने हिसाब से कार्रवाई कर रही है इससे समझा जा सकता है कि भाजपा ने जनता के बीच अपना इकबाल खो दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment