समाजसेवी संस्थाओं और रक्तदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित
आजमगढ़ : स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद रक्तदान के लिए भीड़-उमड़ पड़ी,रक्तदान शुरू हुआ तो शाम तक 75 यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान जनपद स्तर पर चयनित की गयी चार सामाजिक संस्थाएं आल इंडिया रूरल फडरेशसन, रक्तदानी मित्र मानव सेवा संगठन, प्रयास सामाजिक संगठन, संत निरंकारी मिशन, और चयनित पुरूष रक्तदाता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, मनीष कृष्णा,राम यादव, जय प्रकाश चौधरी तो वहीं महिलाओं में प्रज्ञा राय, पूनम सिंह, सुमन सिंह को जिलाधिकारी द्वारा प्रसस्ति पत्र एंव मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। एसआइसी डा. आमोद कुमार ने लोगों को संदेश दिया कि ब्लड बैंक आप का है, जितना निकालें उसमें पहले डालने की व्यवस्था करे नहीं तो एक दिन बैंक का दिवाला निकल जएगा। इसलिए पहले रक्तदान कीजिए और फिर ब्लड लीजिए की तर्ज कर काम करें। उधर सत्यमेव जयते सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर एसीएमओ डा. उमाशरण पांडेय, टेक्निकल सुपरवाइजर सुभाष पांडेय, एसएलटी उमेश चौरसिया, काउंसलर राजेंद्र यादव, डाली पांडेय राजेंद्र यादव सहित अन्य रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment