.

आजमगढ़: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 74.75 मीटर भाला फेंक आनंद ने दिलाया स्वर्ण पदक


आनंद प्रताप सिंह को जिला एथलेटिक्स संघ ने दी बधाईयां

प्रतिभावान खिलाड़ियों की जिला एथलेटिक्स संघ करेगा पूरी मदद : एस.के. सत्येन

आजमगढ़: बिहार में आयोजित  चौथी इंडियन अंडर-23 ओपन एथलेटिक्स कंपटीशन-2024 में आजमगढ़ के आनंद प्रताप सिंह ने 74.75 मीटर भाला फेंक कर कीर्तिमान स्थापित किया और स्वर्ण पदक प्राप्त कर आजमगढ़ को गौरवान्वित किया। बूढनपुर तहसील के ग्राम टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी आनंद प्रताप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह की उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एस.के सत्येन ने बधाई दिया। इस दौरान सचिव एस.के. सत्येन ने बताया कि 28 सितंबर से बिहार में आयोजित चौथी इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स कंपटीशन 2024 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व आनंद प्रताप सिंह ने किया और 74.75 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उन्होंने कहाकि ऐसे ही खिलाड़ी प्रदेश से लगायत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते है। उन्होंने कहाकि एथलेक्टिस संघ ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रतिभा निखारने के लिए संकल्पित है और उन्हें हौसला अफजाई करेगा कि वे आजमगढ़ का नाम विश्व पटल पर गौरन्वांवित करें।
बधाई देने वालों में जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष बृजेश यादव, वरिष्ठ संयुक्त सचिव मुजम्मिल खान, सदस्य अनिल तिवारी, विनोद सिंह सोनू, अरविंद चित्रांश, हरिओम सिंह आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment