.

आजमगढ़: दो बाइकों की टक्कर में पूर्व प्रधान पति की मौत, तीन घायल


हादसे में टुकड़े टुकड़े हो गया हेलमेट, अच्छी क्वालिटी का होता तो शायद बच जाती जान

दूसरी बाइक सवार दो लोग गंभीर, तीनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती

आजमगढ़ : तरवां थाना के भरथीपुर गांव के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसें में हैबतपुर डुभांव गांव निवासी पूर्व प्रधान पति 57 वर्षीय सूर्यबली राम की मौत हो गई। वे जीवितिपुत्रिका व्रत के लिए लालगंज से पूजन सामग्री लेकर घर लौट रहे थे। जबकि पीछे बाइक पर बैठे उनके गांव के मित्र विनोद मिश्रा घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। तीनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। हालांकि सूर्यबली राम हेलमेट लगाए थे, लेकिन अच्छी क्वालिटी का नहीं था जिससे चूर-चूर हो गया। जबकि दूसरी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
हैबतपुर डुभांव गांव निवासी सूर्यबली राम खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी फिरता देवी पूर्व प्रधान थीं। बुधवार काे जीवितिपुत्रिका व्रत होने के कारण शाम को सर्यबली पूजा का सामान लेने लालगंज गए थे। देर रात बाइक से सामान लेकर घर लौट रहे थे कि पल्हना बाजार में गांव के मित्र विनोद मिश्रा मिले गए। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। भरथीपुर के पास पहुंचे की तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार देवगांव थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी बाइक सवार राज यादव और किशन कुमार से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त की बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी सड़क पर एक दूसरे के विपरीत छिटक गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंचे स्थानीय लोग सभी को आनन-फानन नजदीकी सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने सूर्यबली राम को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्जजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment