कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव की घटना,पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा
आजमगढ़ : जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में एक व्यक्ति ने घर के पास पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन युवक को लेकर पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दिल बहादुर सिंह (45) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी देवखरी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा। वहीं परिजनों ने गांव के ही लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment