.

आजमगढ़: अतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार


चोरी की 09 मोटरसाइकिल व 02 कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद

आजमगढ़: जिले के पवई थाना पुलिस टीम ने वाहनों की चोरी करने वाले एक नए अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिल व 02 कटी हुई मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व एसएसआई चन्द्रशेखर सिंह टीम के साथ चेकिंग के दौरान राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर को चोरी के वाहन संग पकड़ा। अभियुक्त ने मोटर साइकिल लगभग एक माह पूर्व शाहगंज तहसील से चोरी किया था तथा लोगो को धोखा देने के लिए फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट का कूटरचना करके दूसरा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह मोटर साइकिल चोरी करके पवई शीतला माता मन्दिर के पीछे अभियुक्त रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई की कबाड़ की दुकान पर पाँच हजार रुपये में बेचता है । यदि कोई सीधा साधा व्यक्ति मिल जाता है तो उसे भी नम्बर प्लेट बदलकर बेच देता है।
अभियुक्त ने बताया कि सुल्तानपुर अंबेडकर नगर जौनपुर जनपद से मोटर साइकिल को चोरी करके रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को बेचा है। अभियुक्त राजेन्द्र राजभर की निशानदेही पर रामबेचन बिन्द की दुकान के बेसमेन्ट से 08 मोटर साइकिल तथा 02 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment