ऊर्जा मंत्री, जिला जज, कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने फहराया तिरंगा
देश की अखंडता व सहिष्णुता बनाए रखने का दिलाया गया संकल्प
आजमगढ़: देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद दिलाने वाला 78वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जनपदवासियों ने आन-बान और शान से तिरंगा फहरा। देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों को नमन किया। इस दौरान देश की अखंडता व सहिष्णुता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुबह में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हरिऔध कला केंद्र, जिला जज संजीव शुक्ला ने दीवानी न्यायालय, कुलपति प्रो प्रदीप कुमार शुक्ला ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, कमिश्नर मनीष चौहान ने मंडलायुक्त कार्यालय, डीअाइजी वैभव कृष्ण ने कैंप कार्यालय, डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट, एसपी हेमराज मीना ने पुलिस लाइन, सीडीओ परीक्षित खटाना ने विकास भवन और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालय भवन पर तिरंगा फहराया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां व बलिदान देकर बहुत सारी यातनाएं सहकर, अपने प्रियजनों को खोकर हमें यह सुंदर अवसर प्रदान किया है कि आज हम भारत की आजाद आबोहवा में सांस ले पा रहे हैं। आज का यह अवसर उन सभी लोगों को याद करने का दिन है। जिनकी वजह से ऐसा शुभ दिन देखने को मिला है। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप करने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि आजादी केवल आक्रांताओं, विदेशी आक्रांताओं से ही नहीं लेनी थी, बल्कि आजादी हर उस व्यवस्था से लेनी थी, जो जनसहयोग के उत्पीड़न से, साथ में जो सामाजिक आर्थिक नीतियां हैं, उनसे लेना थी। उसका परिणाम यह था कि स्वतंत्रता के तत्काल बाद जमींदारी विनाश की थी। जमींदारी विनाश से हम सभी सीधे जुड़े हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment