.

.
.

आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस पर 56 पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित


43 के सीने पर सजे पदक और 13 को मिला प्रशस्ति पत्र, दिलाई गई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर मातहतों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गई। भव्य समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्रालय व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक के हाथों जनपद के कुल 56 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसमें 43 लोगों को पदक और सम्मान चिन्ह तथा 13 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीसीटीएनएस के कंप्यूटर आपरेटर आशीष पांडेय, सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी संजय सिंह तथा साइबर क्राइम थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में केन्द्रीय गृह मंत्रालय, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक अग्निशमन द्वारा जनपद के कुल 43 अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह एवं सेवा पदक दिया गया। जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 17, उत्कृष्ट सेवा व सराहनीय सेवा पदक के लिए एक -एक तथा पुलिस महानिदेशक वैभवकृष्ण द्वारा आपरेशनल के आधार पर सिल्वर प्रशंसा सम्मान चिन्ह के लिए तीन ,अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह के लिए 14, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह के लिए तीन, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के दो तथा महानिदेशक अग्निशमन द्वारा प्रशंसा (चिन्ह रजत) दो एवं 13 अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अति उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार शुक्ला व राजेश कुमार मिश्र तथा उपनिरीक्षकों में राकेश कुमार सिंह, जुबैर अहमद, बलिराम यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, लालता प्रसाद, अनिल कुमार सिंह एवं मुख्य आरक्षियों में राधेश्याम यादव, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, लालसाहेब यादव, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, रामअवध सिंह, सुभाष गिरी, राममनोहर प्रसाद तथा सुरेन्द्र नाथ यादव शामिल हैं। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक से पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यवंश यादव को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किए गए अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए गए लोगों में उपनिरीक्षक गुरुदयाल यादव, शिवपति मिश्र, अशोक कुमार सिंह, राणा प्रताप राय, इंद्रजीत पटेल,कान्ता प्रसाद व राजेश कुमार राय तथा मुख्य आरक्षी उदय नारायण तिवारी, गुलाम रसूल अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, काशीनाथ यादव, रामकृष्ण यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह व सतीश कुमार सिंह शामिल रहे। जबकि उत्कृष्ट सेवा पदक पाने वालों में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार दुबे, विनय कुमार मिश्र तथा आरक्षी कमलेश यादव के साथ ही मुख्य आरक्षी पप्पू राम एवं अरविंद कुमार दुबे को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।
पुलिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा फायर सर्विस चालक अनिल कुमार सिंह, फायरमैन अवनीश कुमार को प्रशन्सा चिन्ह (रजत) से सम्मानित किया गया। जबकि अग्निशमन अधिकारी बनारसी दास, फायरमैन गुलाब प्रसाद व आदित्य कुमार, चालक मोतीलाल,कुक विजय प्रकाश यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह यूपी-112 सेवा में तैनात मुख्य आरक्षी नंदलाल सिंह, दिनेश कुमार, गुलाब चंद गौतम एवं आरक्षी योगेश कुमार,भानुप्रताप, अरविंद कश्यप, आरक्षी चालक धनंजय यादव तथा होमगार्ड चालक अरविंद कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment